हटाए गये कॉलेज के डीन, ग्रामीणों ने राज्यपाल को सौपा था शिकायतो का पुलिंदा..

स्वतंत्र बोल
दुर्ग 02 अगस्त 2024. जिले के कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा, पाटन के अधिष्ठाता (डीन) डॉ.ओ.पी. परघनिया को हटा दिया गया है। परगनिया की ढेर सारी शिकायते थी, मर्रा सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मोर्चा खोला था जिसके बाद इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने परगनिया को हटा दिया है।

जानकारिनुसार मर्रा सरपंच पालेश्वर ठाकुर की शिकायत के बाद डॉ.ओ.पी. परघनिया को कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा, पाटन से हटाकर दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र भाठापारा बलौदाबाजार में किया गया है। डॉ परगनिया के ट्रांसफर होने पर सरपंच पालेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि आम लोगो की शिकायतों के बाद हमने कुलपति और राज्यपाल को ज्ञापन सौपा था, जिसके बड़ा यह कार्यवाही हुई है। डॉ परगनिया की जगह डॉ अजय वर्मा को कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा का अधिष्ठाता बनाया गया है।

 

error: Content is protected !!