स्वतंत्र बोल
बिलासपुर 26 मई 2024: पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे कार सवार पर पत्थर से जानलेवा हमला किया गया. बिलासपुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर सिलपहरी के पास लूटपाट की नीयत से की गई पत्थरबाजी में घायल कार सवार युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने हमला करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, बीते 23 मई को जांजगीर जिले के परसदा निवासी रामचंद्र चन्द्राकर परिवार समेत अपने रिश्तेदार बालमुकुंद वर्मा के साथ तखतपुर गए थे, जहां रिश्तेदार के घर छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 11.30 बजे कार से वापस अपने घर परसदा लौट रहे थे. रात करीब 12.30 बजे सिलपहरी मुख्यमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने कार रुकवाई और पत्थर फेंकने लगे. आरोपियों ने कार में एक बड़े पत्थर से हमला किया, जो कार में ड्राइवर सीट के बाजू में बैठे रामचन्द्र चन्द्राकर के चेहरे पर लगा, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई.
पत्थर से हमले में कार को भी नुकसान पहुंचा है. घटना में गंभीर रूप से घायल रामचन्द्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर घटना की रिपोर्ट पर सिरगिट्टी पुलिस तत्काल बिलासपुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर सिलपहरी के पास पहुंची तो वहां दो संदिग्ध युवक दिखाई पड़े. पुलिस को आता देख दोनों युवक भागने लगे, जिनमें से एक युवक को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया. वहीं दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर बच निकला. युवक ने अपनी पहचान राजेश धुरी उम्र 21 वर्ष निवासी कोरमी के रूप में बताई है. राजेश धुरी के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने भागने वाले युवक का नाम सचिन सोनवानी बताया, जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस जल्द ही ऐसे अन्य असामाजिक तत्वों को भी पकड़ने की बात कही है. तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालू ने किया जानलेवा हमला, इलाके में दहशत का माहौल

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।