कोरबा 03 जुलाई 2023: जिले के संडेल गांव में एक युवक की पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवक कल शाम से लापता था, जिसकी आज सुबह लाश मिली है. यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत संडेल गांव निवासी चंद्र प्रकाश बिंझवार 19 वर्ष की घर से कुछ ही दूरी पर खेत में पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है. कल शाम से युवक लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब आज सुबह खेत पर काम करने के लिए लोग पहुंचे तो उनकी नजर पेड़ पर लटकी हुई लाश पड़ी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। फिलहाल, यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ के युवक की लाश मिली झारखंड में, आधार कार्ड से हुई पहचान
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।