“स्वतंत्र बोल”
रायपुर 19 जून 2023. रायपुर बिलासपुर मार्ग पर विश्रामपुर गौ तस्करी का अड्डा बना हुआ है। यहाँ से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में गौ वंशो की तस्करी होती है। बीते दिनों विश्रामपुर से मवेशी भरकर नागपुर ले जाते ट्रक को कुछ लोगो ने पकड़ा था, जिसमे दो दर्जन से अधिक गौ वंश भरे हए थे। ड्राइवर से मवेशी लोड कराने वाले की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
जानकारीनुसार नांदघाट के पास विश्रामपुर, जनकपुर सहित चार से अधिक गाँवों में मवेशी तस्करी होती है, रात के अँधेरे में यहाँ से मवेशियों को ट्रको में लोड कर दुर्ग के रास्ते नागपुर भेजा जाता है। इस काम में कई होटल कारोबारी और सफेदपोश जुड़े हुए है। नांदघाट के क्षेत्र के बड़े होटल्स संचालक का नाम भी सामने आया है। बीते दिनों जिन युवको ने मवेशी तस्करी करते ड्राइवर शैलेन्द्र को पकड़ा था, वे लंबे समय से यही काम कर रहे है।विश्वसनीय जानकारी अनुसार युवक तस्करी करने वालो के लगातार संपर्क में थे, उनके बीच लेनदेन की भी जानकारी सामने आई है।
