भू माफियाओ पर मेहरबानी: एसडीएम ने दिया एफआइआर के आदेश, साल भर बाद भी नही पालन.. बलात कब्जा कर बेचा किसान की भूमि

स्वतंत्र बोल
रायपुर 16जनवरी 2024  अवैध प्लांटिग करने वाले भू माफियाओ पर एसडीएम के आदेशो के साल भर बाद भी अपराध पंजीबद्व नही हो पाया है। मामला तिल्दा के तुलसी का है जंहा भू माफियायो ने किसान की जमीन का कब्जा कर बेच दिया है। तुलसी मे किसान मनहरण दास वैष्णव का जमीन है जिसके आसपास तिल्दा निवासी भू माफिया राजुकमार भीखवानी, सुरेश भीखवानी और दिव्या तनेजा पति अशोक तनेजा निवासी तेलीबांधा रायपुर ने बलात कब्ला कर प्लाट कटिंग कर बेच दिया। अब पीडित किसान द्वारा की गई शिकायत पर एसडीएम प्रकाश टंडन ने तिल्दा पुलिस को संबंधितो पर अपराध कायम करने पत्र लिखा है पर साल भर बाद भी अपराध पंजीबद् नही हुआ है।
जानकारीनुसार ग्राम तुलसी तहसिल तिल्दा मे मनहरण वैष्णव की 24000 वर्ग फिट भुमि थी, उसके बाजू की जमीन को भू माफिया राजुकमार भीखवानी, सुरेश भीखवानी और दिव्या तनेजा पति अशोक तनेजा निवासी तेलीबांधा रायपुर ने किसी से 30 हजार वर्ग फिट जमीन खरीदा और करीब 42000 वर्ग फिट जमीन मे प्लाट कंटिग दर्जन भर लोगो को बेच दिया। भू माफियाो ने जालसाजी पुर्वक कुटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाये और प्लाट कटिंग कर बेच दिया। भू माफियाओ ने किसान मनहरण्र वैष्णव की साढे 5000 वर्ग फिट जमीन को भी कब्जा कर बेच बेच दिया है। अब किसान और उसका परिवार अपनी जमीन वापस लेने भटक रहा है।

 

एसडीएम, आरआई और पटवारी मुश्किल मे: केंद्रीय योजनाओ की राशि में बंदरबांट, पुलिस मे शिकायत.. दामन बचाने जुटे अफसर।

 

error: Content is protected !!