कुक का बाइक चुराए, 2 शातिर गिरफ्तार
स्वतंत्र बोल
रायपुर 14 सितम्बर 2024 : कुक का बाइक चुराने वाले 2 शातिर गिरफ्तार हुए है। कलविन्दर सिंह ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह होटल गोल्डन हेरिटेज नहरपारा में कुक का कार्य करता है। प्रार्थी ने अपनी दोपहिया वाहन यामहा आर 15 क्रमांक सी जी/04/एच पी/6233 को दिनांक 25.08.2024 को शाम करीबन 04.30 बजे लोधीपारा शीतला माता मंदिर के पास होटल मालिक के घर के सामने लॉक कर खड़ी कर अंदर चले गया था, उसके पश्चात् रूम से होटल जाने के लिए निकला तो देखा कि उसकी दोपयिहा वाहन खड़े किये हुए स्थान पर नही थी, आस-पास पता किया किन्तु पता नही चला। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की दोपहिया वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 302/24 धारा 303(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।