स्वतंत्र बोल
रायपुर 28 दिसंबर 2024. राजधानी के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में दो कर्मियों संविदा नियुक्ति दी गई है। पूर्व कर्मचारी रहे रूद्र प्रताप सिंह गौर और रणछोर ठाकुर को बैंक प्रबंधन ने संविदा नियुक्ति दिया है, दोनों ही कर्मचारी ही सेवानिवृत हुए थे। जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने दोनों ही कर्मियों को संविदा नियुक्ति दिया है बताते है कि संविदा के लिए राजधानी से पांच कर्मियों ने आवेदन किया था, जिसमे सिर्फ कर्मियों को ही संविदा स्वीकृत किया गया हैं। संविदा नियुक्ति में लेन-देन की भी चर्चाये है। उधर बैंक के कर्मियों को बीते पांच वर्षो से इंक्रीमेंट नहीं मिल रहा है, बैंक के 800 से अधिक कर्मचारी इससे वंचित है।
जिला सहकारी बैंक के सीईओ पर आरोप, पंजीयक से शिकायत.. करोडो के गबन पर नहीं हुआ एफआईआर