विधायक से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन, 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल

बलरामपुर 28 अगस्त 2023: विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। इन गतिविधियों से राजनितिक सरगर्मी तेज होते जा रही है। इस बीच सरगुजा संभाग के सामरी विधानसभा से बड़ी खबर सामने आई है। विधायक से नाराज 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन (Congress workers join BJP) थाम लिया है।

अंतर्कलह की वजह से सामरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। क्षेत्र के 200 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने भगवा गमछा पहना कर बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। बता दें कि सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज हैं। बीते दिनों वर्तमान विधायक चिंतामणि महाराज का विरोध पार्टी में खुलकर सामने आया था।

कांग्रेस को पार्टी के नेता ने दिया बड़ा झटका, थामा बीजेपी का दामन

error: Content is protected !!