कांग्रेस राज्य अध्यक्ष दीपक बैज आज शपथ लेंगे।

रायपुर 15 जुलाई 2023: आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज ने शपथ ली। यह शपथ रायपुर में एक खास समारोह में ली जाएगी। साथ ही दीपक बैज बस्तर सांसद के साथ पीसीसी चीफ होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बघेल कैबिनेट के कई मंत्री और कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। कांग्रेसी नेताओं में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और सह-प्रभारी विजय जांगिड़ भी शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में दीपक बैज का परिवार भी शामिल हो सकता है। दीप बैज शपथ ग्रहण की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बस्तर सांसद और छत्तीसगढ़ के पीसीसी प्रमुख दीपक बैज शुक्रवार को दिल्ली में थे। यहीं उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पहली मुलाकात हुई। फिर महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई। दीपक बैज ने इस बैठक में कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया।

भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

error: Content is protected !!