रायपुर 28 अगस्त 2023: ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार की जनक है। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की मां है। पूरे छत्तीसगढ़ को लूटने के काम में लगे हुए हैं। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे देश को लूटने का काम किया.़ भ्रष्टाचारियों की पकड़ धाकड़ हो रही है। बेनकाब हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पैसे को साइफन करके विदेश में भेजा जा रहा है।
ओडीएफ मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। इस मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री कहीं फसते हैं तो आरोप लगाने लगते हैं. मुख्यमंत्री को आरोप लगाने का अधिकार नहीं है, कार्यवाही करने का अधिकार है। कहीं पर गलत हुआ है तो कार्यवाही करो ना। पौने पांच साल में बीजेपी के कार्यकाल के किस मामले में आपने कार्यवाही की, किसको जेल भेजा। जब जब मुख्यमंत्री फसते हैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हैं।
दक्षिण विधानसभा में जितने दावेदार आएंगे हमारे लिए अच्छा है : बृजमोहन अग्रवाल

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।