गरियाबंद 06 सितंबर 2023: राजिम में कांग्रेस ने आज संकल्प शिविर का आयोजन किया, जहां कार्यक्रम के समापन के बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के सामने राजिम विधानसभा के टिकट दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के परिवर्तन यात्रा को लेकर निशान साधा.
बैज ने कहा, भाजपा मोदी व केंद्र सरकार के लिए परिवर्तन यात्रा निकाले. बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर परिवर्तन यात्रा निकाले. 2013 में हमने भी परिवर्तन यात्रा निकाली थी, जिसमें झीरम घाटी में हमारे नेता शहीद हुए थे. अगर भजापा में थोड़ी भी इंसानियत है तो एक बार झीरम घाटी जाकर वहां के मिट्टी को नमन कर ले, तब बस्तर से परिवर्तन यात्रा निकाले.
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा, कुमारी शैलजा बोलीं
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।