कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का महाराष्ट्र दौरा आज, पूर्व मंत्री के स्टैच्यू का करेंगे उद्घाटन
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी जीत के लिए कमर कस ली है। वहीं इस बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के दौरे पर रहेंगे। दोनों नेता सांगली में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह राहुल और खरगे की पहली यात्रा है, जो चुनाव की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बता दें कि, मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 सितंबर 2024 तक है, लेकिन विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया नवंबर के दूसरे सप्ताह तक समाप्त हो सकती है। वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के सांगली में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे यहां पूर्व मंत्री पतंगराव कदम के स्टैच्यू का उद्घाटन करेंगे।
इसी के साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि वे चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी लेंगे। मालूम हो की पतंगराव कदम ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों में विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी। वह महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष थे। वह भारती विद्यापीठ के संस्थापक थे।50 उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड, राष्ट्रपति मुर्मू अपने हाथों से करेंगी सम्मानित
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।