रायपुर 02 सितम्बर 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर स्थित दीनदयाल ऑडोटोरियम में कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र लॉन्च किया है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जिसको बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा था, वो छत्तीसगढ़ को हमारे डॉ. रमन सिंह ने विकसित राज्य बनाने के कगार पर लाया। उन्होंने कहा कि यहां सरकार ने 5 साल तक अत्याचार और वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है।
इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी चुनौती। शाह ने कहा कि आपकी और हमारी सरकार के 10 साल का हिसाब किताब रख दीजिए। 1 तिहाई भी 5 साल में आपने काम किया तो शासन पर आपका अधिकार है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते ले जाने आरोप पत्र लॉन्च किया है। 15 साल अटल जी के सपनों को साकार करने के 15 साल रहे। छत्तीसगढ़ की जनता ने 3 बार आशीर्वाद दिया, 3 बार सरकार बनाई. 2019 में 11 लोकसभा में 9 सीटें जीते।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।