रायपुर 03 जुलाई 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए अपने राजनीतिक गुरु के तौर पर वासुदेव चन्द्राकर के साथ चन्दूलाल चन्द्राकर और दिग्विजय सिंह को याद किया। इसी दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता में महाराष्ट्र में हुए सियासी उठा-पटक को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, केंद्रीय एजेंसियों के टारगेट पर नेता हैं। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। इतना ही आम आदमी पार्टी को भी आड़े लिया है.वहीं आम आदमी पार्टी की रैली पर सीएम बघेल ने कहा, केजरीवाल ने जो बातें कही वो सब वादें तो छत्तीसगढ़ में पूरे हुए। छत्तीसगढ़ में कोरोना काल मे सबको मदद मिली। दिल्ली सरकार ने कोरोना काल मे कोई मदद की क्या। दिल्ली से लोग पलायन कर रहे थे। दिल्ली सरकार सिर्फ राजनीति करती रही।
आगे सीएम बघेल ने कहा, केजरीवाल छत्तीसगढ़ की समस्याओं के बारे में जानते ही नहीं। केजरीवाल को किसान, आदिवासी, अनुसूचित जाति वर्ग के बारे में जानकारी नहीं. जब कुछ जानकारी ही नहीं तो रेवड़ी गिना रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में भरोसे की राहें ला रही हैं समृद्धि : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।