स्वतंत्र बोल
रायपुर 28 दिसंबर 2024. जैतु साव मठ के धरमपुरा स्थित जमीन के खरीदी बिक्री मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई है। मुकुल सिंह ने एसएसपी रायपुर से जमीन खरीदी ब्रिक्री में हुए धोखाधड़ी पर अपराध दर्ज करने आवेदन दिया है, जिस पर पुलिस ने संबंधितो को नोटिस जारी किया है। शिकायत अनुसार जैतूसाव मठ के कथित महंत आशीष दास और भू स्वामी सोनसाय व सोनूराम साहू ने खसरा क्रमांक 298/1 की जमीन का सौदा मुकुल सिंह से किया था, जिसके बदले में भूस्वामियो को 21 लाख रुपये दिया गया था। बाद में ज्यादा पैसे मिलने पर जमीन अन्य लोगो को बेच कर धोखाधड़ी किया गया।
जमीन का खेल-
धरमपुरा स्थित जैतूसाव मठ की जमीन पर भूमाफियाओ की लम्बे समय से नजर है, इस जमीं में बड़ा खेल हुआ है। भूमाफियाओ ने मठ की जमीन को जामगांव के किसान सोनसाय, सोनूराम साहू के नाम पहले नामान्तरण कराया, फिर खेला हुआ है। जमीन का सौदा होने पर मुकुल सिंह ने उसी जमीन का सौदा विशाल शर्मा और अजय सिंधवानी से किया था, पर खेला होने से पैसे और जमीन दोनों चला गया। शिकायत अनुसार ज्यादा पैसे मिलने भू-स्वामी सोनसाय और सोनूराम साहू पूर्व में हुए इकरारनामा को ख़त्म किये बिना ही जमीन गायत्री प्रोजेक्ट के मुकेश शाही निवासी शंकर नगर, आदित्य रियल वेंचर के आनद कामदार और जमीन कारोबारी हरमीत खनूजा को बेच दिया.. और यही से शिकायतों का दौर शुरू हुआ। मुकुल ने आशीष तिवारी और भू-स्वामी सोनसाय और सोनूराम साहू पर धोखाधड़ी पर अपराध दर्ज करने की मांग की है।
उधर शिकायत पर जांच कर रही माना थाना के टीआई भावेश गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों को कथन के लिए नोटिस जारी कर बुलाया गया था, पर दोनों ही नहीं पहुंचे तो ,, जाँच शुरू नहीं हो पाई है। पुलिस के नोटिस वाले बयान को आवेदक और अनावेदक दोनों ही ख़ारिज कर रहे है, बताते है कि माना पुलिस पर दबाव है जिसके चलते पुलिस के हाथ बंध गए है।
जमीन का फर्जीवाड़ा: कथित महंत और राजस्व अधिकारियो पर गंभीर आरोप, फर्जीवाड़ा कर ट्रस्ट की जमीन बेचा..