स्वतंत्र बोल
रायपुर 19 नवंबर 2024. प्रदेश 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है, खरीदी केन्द्रो में व्यवस्थाओ की जानकारी लेने रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह मंगलवार को आरंग ब्लाॅक के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया और किसानों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में आए नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच की और इलेक्ट्राॅनिक तौल और बायोमैट्रिक सिस्टम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मंदिर हसौद, नगपुरा और पचेडा सोसायटियों का दौरा कर वहां किसानों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया और धान खरीदी प्रक्रिया की स्थिति को अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से किया जाएं।
शासन द्वारा निर्धारित की गई है कि 17 प्रतिशत से अधिक नमी न हो। दौरे में कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, जिला सहकारी बैंक सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास, खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा , उपपंजीयक सहकारिता चंद्रवंशी सहित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।