कलेक्ट्रेट का अफसर सस्पेंड, डिजिटल दस्तावेज चुराने के आरोप

बिलासपुर 26 जुलाई 2023: बाबू की भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले ही पेन ड्राइव में सूची को चुराने के आरोप में कलेक्ट्रेट की भू अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक खिलेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी मिली है कि कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा में बाबुओं की विशेष भर्ती के लिए प्रक्रिया हाल ही में पूरी कर एक मेरिट सूची तैयार की गई थी। परिणाम घोषित होने से पहले ही कार्यालय में पदस्थ सहायक अधीक्षक खिलेंद्र यादव ने कंप्यूटर से मेरिट सूची को कॉपी कर एक पेन ड्राइव में अपने पास रख लिया। इसके बाद वह सूची के जरिए चयनित उम्मीदवारों से संपर्क कर राशि वसूल करने का प्रयास कर रहा था। जानकारी मिलने पर पेनड्राइव जब्त किया गया। इसकी रिपोर्ट कलेक्टर सौरभ कुमार ने राजस्व सचिव को भेजी जिसके बाद वहां से खिलेंद्र यादव को सस्पेंड करने का आदेश आ गया।‌ निलंबन के दौरान उसे रायपुर अटैच किया गया है।

दत्तक केंद्र में बच्चों से मारपीट मामला : महिला प्रोग्राम मैनेजर गिरफ्तार, एक अधिकारी सस्पेंड

error: Content is protected !!