चचेरे भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय, भावुक होकर कही यह बात
स्वतंत्र बोल
रायपुर 18 जून 2024 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ-साथ वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही सीएम साय के चचेरे भाई और जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष नरेश चन्द्र साय का 12 दिन पहले निधन हो गया था। उनके दशगात्र कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। उन्होंने अपने चचेरे भाई को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
‘एक-एक पल दुख से भरा हुआ है’
सीएम विष्णुदेव साय अपने चचेरे भाई नरेश चन्द्र साय के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जशपुर जिले में स्थित अपने गांव बन्दरचुंआ पहुंचे। दशगात्र कार्यक्रम के बाद सीएम साय अपने सभी परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे चचेरे भाई नरेश चंद्र साय आज हमारे बीच नहीं हैं, वह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. नरहरी साय के बेटे थे। यह जो समय है, इसका एक-एक पल दुख से भरा हुआ है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।
क्षेत्र को समर्पित था जीवन
सीएम साय ने बताया कि उनके भाई नरेश चंद्र साय ने जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहकर काम किया था। बता दें कि 6 जून को नरेश चंद्र साय का निधन हो गया था। साल 2020 में नरेशचंद्र साय को जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया था।LIC से जुड़े हैं तो ध्यान दें, कंपनी उठाने जा रही ये बड़ा कदम
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।