CM साय कल केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात
स्वतंत्रबोल
रायपुर 29 सितम्बर 2024:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर जाएंगे। सोमवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में शामिल होने। वो रात 9.20 को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के रवाना होंगे। सोमवार को होने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही योजनाओं को लेकर मंथन किया जाएगा।
सोमवार को लगभग 12 बजे से ये बैठक होगी, इस बैठक में प्रदेश में चल रही योजनाओं की समीक्षा होगी, साथ ही प्रदेश के विकास के लिए यहां के सड़क और भवनों के लिए क्या कुछ नया किया जा सकता है इसको लेकर भी मंथन किया जाएगा। पेंडिंग योजनाओं की फंडिंग और कामों में तेजी लाने को लेकर कल की बैठक में चर्चा होगी।रायपुर: नरेय्या तालाब गार्डन की सफाई कर कई लोगों ने किया श्रमदान
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।