CM साय ने बच्चों को दिया सिकल सेल जेनेटिक कार्ड, अब कहीं भी करा सकेंगे इलाज

CM साय ने बच्चों को दिया सिकल सेल जेनेटिक कार्ड, अब कहीं भी करा सकेंगे इलाज

स्वतंत्र बोल
रायपुर 18 जून 2024:
विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर रायपुर के अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल समेत कई नेता शामिल हुए. इस दौरान मंत्री जायसवाल ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के रुके हुए वेतन जल्द जारी होंगे.

आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सिकल सेल की स्क्रीनिंग और जागरूकता के लिए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम साय ने बच्चों को सिकल सेल जेनेटिक कार्ड दिया. अब सिकल सेल जेनेटिक कार्ड के माध्यम से कहीं भी इलाज करा सकेंगे. हलबी और गोंडी में अनुवादित सिकल सेल की पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया.

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा, स्वास्थ्य विभाग के रुके हुए वेतन जल्द जारी होंगे. ऑनलाइन वेतन जारी करने सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. एक हफ्ते के अंदर कर्मचारियों के रुके वेतन जारी हो जाएंगे.CM साय ने पंडरिया क्षेत्र के लिए पांच निःशुल्क एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

error: Content is protected !!