सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर CM साय ने जताई चिंता, दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाने के निर्देश

सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर CM साय ने जताई चिंता, दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाने के निर्देश

स्वतंत्रबोल
रायपुर 12 सितम्बर 2024:
  सीएम साय ने सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर चिंता जतायी। किडनी के मरीजों की संख्या घटाने तेजी से कार्य करें। जरूरत पड़े तो दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाकर काम करें। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का रोगियों को लाभ मिले।

मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग की योजनाओं की समीक्षा की – मनरेगा में मानव दिवस की सृजन कम होने पर बस्तर कलेक्टर पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी और कहा, कलेक्टर ध्यान दें , अमृत सरोवर योजना को जन अभियान का स्वरूप दें, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हमें भारत सरकार से अधिक मात्रा में आवास प्राप्त हुये हैं। जिले विशेष ध्यान देकर पूर्णता सुनिश्चित कराएं। प्रधानमंत्री आवास योजना हमारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।

15 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी द्वारा पहली किश्त जारी करेंगे। सभी कलेक्टर प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष ध्यान दें।बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मिल रही हैं ग्रामीणों को सुविधाएं

error: Content is protected !!