रायपुर 08 अक्टूबर 2022. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी सर्किट हाउस में प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। बैठक में सीएम भूपेश ने चाकूबाजी की घटनाओ और नशे के सामानो की बिक्री पर नाराजगी जताई। सीएम भूपेश ने कहा कि
“सभी कलेक्टर व एसपी कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखें, विजिबल पुलिसिंग नजर आनी चाहिए और अपराधों की रोकथाम करते हुए केवल छोटे स्तर पर कार्यवाही न करें और आँकड़े न देकर ठोस कार्ययोजना को अंजाम दे.. राज्य के भीतर एवं पड़ोसी राज्यों से आने वाले नशीले पदार्थों पर कड़ी निगरानी रखें और इनकी तस्करी को जड़ से खत्म करें।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के नेटवर्क को जड़ से ख़त्म करने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करे और इसके लिए पड़ोसी राज्यों से जरूरी समन्वय करें। सेवन से घटित हिंसात्मक घटनाओं में केवल तात्कालिक कार्यवाही न करें बल्कि नशे की जड़ तक पहुँचें।

|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
नशे का सामान आसानी से क्यों उपलब्ध हो रहा- भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी पुलिस अधीक्षकों से पूछा की नशे का सामान आसानी से क्यों उपलब्ध हो रहा है? इन पर अंकुश लगाए। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को स्वयं रात्रि गश्त में निकलने कहा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध शराब बिक्री और ऑनलाइन जुआ सट्टा पर नाराज़गी जाहिर करते हए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी को ये भी निर्देश दिए हैं कि ऑनलाईन जुआ पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए। महिलाओ के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए राज्य में जल्द ही महिला गश्त पीसीआर वाहनों की शुरूआत की जाएगी।
