सीएम भूपेश बघेल आज यू टयूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से मिलेंगे

रायपुर 15 जुलाई 2023: 15 जुलाई की शाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से भेंट-मुलाकात की। 16 जुलाई को मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों से मिलेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के साथ-साथ यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने अपने योगदान से राज्य को सुंदर और संपन्न बनाया है।

यह रचनात्मक क्षेत्र है, जिसमें लोगों ने अपनी कलापूर्ण अभिव्यक्ति के लिए इसे चुना है। उन्हें प्रेरित करना महत्वपूर्ण है। इसलिए मुख्यमंत्री ने इनसे मुलाकात की है। छत्तीसगढ़ के लोगों में लोक कलाकारों की हमेशा से अच्छी पैठ है। ऐसा हो भी क्यों नहीं, क्योंकि छत्तीसगढ़वासी अपनी माटी की संस्कृति से बहुत जुड़े हैं। यू टयूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी इसे रचनात्मकता से लोकप्रिय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में किया स्वागत, देखे तस्वीरें सबसे पहले…

error: Content is protected !!