रायपुर 07 जुलाई 2023: प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। जहां सीएम भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की। साथ ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके अलावा भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। साथ ही कलेक्टर और एसपी ने भी पीएम की अगवानी की। मोदी का हेलीकॉप्टर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखा गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।