स्वतंत्र बोल
रायपुर 22 दिसंबर 2024. दवाई दुकानों से मिठाई और गिफ्ट की मांग करने वाले सहायक औषधि नियंत्रक को जाँच अधिकारी ने क्लीन चिट दिया है। खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग में सहायक औषधि नियंत्रक कमलकांत पाटनवार पर दवाई दूकान संचालको से मिठाई, गिफ्ट, काजू बादाम मांगने का आरोप लगा था, जिस पर नियंत्रक खाद्य औषधि प्रसाधन बिठाया था। अब जाँच अधिकारी ने अपने सेवानिवृति के दिन सहायक नियंत्रक को क्लीन चिट दे दिया।
समता कॉलोनी निवासी कृष्णा कुमार चंद्राकर, पचपेड़ी नाका निवासी मनहरण वर्मा , और संचालक गार्गी मेडिकल आरंग ने सहायक औषधि नियंत्रक पाटनवार पर दिवाली त्यौहार पर व्यापारियो और दवाई कारोबारी को मिठाई, गिफ्ट और दक्षिणा मांगने लगाकर नियंत्रक से किया था, शिकायर्ताओं ने उसके प्रमाण भी विभागीय अफसरों को दिया था कि सहायक नियंत्रक नमूना सहायक संजय नन्द के माध्यम दक्षिणा और मिठाई मांगा था। संजय और कमलकांत पर बिरगांव क्षेत्र के दवाई दुकानों में निरिक्षण करने गया था, जबकि संजय कुमार नन्द की ड्यूटी खाद्य प्रयोग शाला में थी। शिकायत में दोनों के सीसीटीवी फुटेज, और कॉल डिटेल्स का जिक्र था, तत्कालीन नियंत्रक ने जाँच का जिम्मा अशोक कुमार पांडेय ने अपने सेवानिवृति के दिन दोनों को क्लीन चिट दिया है, जबकि नमूना सहायक संजय कुमार नंद ने अपने लिखित जवाब स्वीकार किया कि उसे सहायक नियंत्रक पाटनवार के मौखिक निर्देशों पर बिरगांव के दवाई दुकानों में गया था।
क्रॉकरी सेट और नगद दिया-
जाँच अधिकारी अशोक पांडेय को जाँच के दौरान संजय नन्द ने स्वीकार किया था। जाँच रिपोर्ट अनुसार लेन-देन के गवाह मोहित चंद्राकर ने जांच अधिकारी को बताया कि उसने 3500 रुपये कीमत का क्रॉकरी सेट और दस हजार रुपये दिया था।