रायपुर 19 जुलाई 2023: कल विधानसभा रोड पर अनुसूचित जाति, जनजाति के युवाओं के नग्न प्रदर्शन को सरकार ने गंभीरता से लिया है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर वे नौकरी कर रहे कर्मचारियों, अधिकारियों का विरोध कर रहे थे। नग्न प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। इसका मैसेज अच्छा नहीं गया। इस घटना से राज्य की छबि खराब हुई। दूसरी तरफ सियासत भी शुरू हो गई। बीजेपी नेता राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन पहुंच गए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कल रात जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों को तलब किया। वहीं, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कल 16 विभागों के सचिवों की विधानसभा में बैठक बुलाई है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने इसके लिए कल देर रात लेटर जारी किया।
मुख्य सचिव सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टरों की लेंगे हाई लेवल मीटिंग, इन 16 एजेंडों पर होगी खास चर्चा…
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।