मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तालाब परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया, VIDEO

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तालाब परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया, VIDEO

रायपुर: रायपुर के तेलीबांधा तालाब में आज ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ की शुरुआत की गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ दिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” के स्लोगन के साथ लोगों को सफाई की शपथ दिलाई गई. छत्तीसगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 1 अक्तूबर तक चलेगा.

अभियान की शुरुआत के मौके पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, नगरीय प्रशासन विभाग सचिव एस बसवराजू, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अन्य मौजूद रहें.

https://twitter.com/vishnudsai/status/1835895991696007384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1835895991696007384%7Ctwgr%5Ec2a7d82086582ad5a076ab18c1532bfae98da01b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fchief-minister-vishnudev-sai-donated-labor-by-cleaning-the-pond-complex-3530836

error: Content is protected !!