मुख्यमंत्री साय ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री साय ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

रायपुर। सुशासन, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और विभागों के काम में कसावट लाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री आज लगातार तीसरे दिन अलग-अलग विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और मुख्यमंत्री सचिवालय, जल जीवन मिशन और विभागीय अधिकारियों के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बैठक में बरसात के दिनों में प्रदेश में स्वच्छ पेयजल के लिए पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए पीएचई विभाग के टोल-फ्री नम्बर 1800-233-0008 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा.

error: Content is protected !!