मुख्यमंत्री साय ने सीएम हाउस में की भगवान विश्वकर्मा एवं वाहनों की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री साय ने सीएम हाउस में की भगवान विश्वकर्मा एवं वाहनों की पूजा-अर्चना

रायपुर: भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम हाउस में की भगवान विश्वकर्मा एवं वाहनों की पूजा-अर्चना।

कौन हैं भगवान विश्वकर्मा?
अधिकांश हिन्दू ग्रंथों में भगवान विश्वकर्मा को संसार के रचयिता भगवान ब्रह्मा का वंशज माना गया है। मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा के पुत्र धर्म से वास्तुदेव का जन्म हुआ था, जिन्हें शिल्प शास्त्र का आदि पुरुष माना गया है। इन्हीं वास्तुदेव की अंगिरसी नामक पत्नी से भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ।
वहीं, कुछ धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सृष्टि के प्रथम शिल्पकार माने गए भगवान विश्वकर्मा संसार के रचयिता भगवान ब्रह्मा के सातवें पुत्र हैं। साथ ही, कुछ ग्रंथों में उनको महादेव शिव का अवतार भी बताया है। मान्यता है कि उनका जन्म भादो मास में पड़ने वाली कन्या संक्रांति के दिन हुआ था, जो अक्सर 17 सितंबर को पड़ती है। इसलिए हर साल इस तारीख को विश्वकर्मा पूजा की जाती है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तालाब परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया, VIDEO
error: Content is protected !!