केरल और त्रिपुरा के साथ संकट में खड़ा हुआ छत्तीसगढ़.. प्राकृतिक आपदा से निपटने CM साय ने दिए 15-15 करोड़ रुपये
स्वतंत्रबोल
रायपुर 30 अगस्त 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा के कारण वृहद स्तर पर जन-धन की हानि होने पर संकट की इस घड़ी में दोनों (Chhattisgarh government helps Kerala and Tripura) राज्यों को 15-15 करोड़ रुपये की राशि आपदा राहत कोष से जारी करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विगत कुछ दिनों से त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा के कारण वृहद स्तर पर जन-धन की हानि की दुःखद खबरें प्राप्त हुई है। (Chhattisgarh government helps Kerala and Tripura) उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ है। छत्तीसगढ़ सरकार इस विपरीत परिस्थिति में दोनों राज्यों की मदद के लिए तत्पर है।छत्तीसगढ़ में एक और गैंगरेप, सिलाई मशीन लेने जा रही युवती की पांच दरिंदों ने लूट ली आबरू
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।