छत्तीसगढ़: शहर में घूमता दिखा लकड़बग्घा, दहशत में लोग, सूचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारी नदारद

छत्तीसगढ़ : शहर में घूमता दिखा लकड़बग्घा, दहशत में लोग, सूचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारी नदारद

स्वतंत्रबोल
नारायणपुर 30 अगस्त 2024:
प्रदेश के नारायणपुर जिला के बखरूपारा और आसपास के क्षेत्रों में लोग इन दिनों लकड़बग्घा के घूमने से काफी डरे हुए हैं. यह लकड़बग्घा हाल ही में वन विभाग के काष्ठागार डिपो, बखरूपारा में देखा गया है, जिससे स्थानीय निवासियों की चिंता और बढ़ गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह लकड़बग्घे को फॉरेस्ट विभाग के काष्ठागार डिपो में घूमते हुए देखा गया. यह मामला और भी गंभीर हो जाती है जब इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी कहीं और व्यस्त हैं. ऐसे में ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. स्थानीय लोगों में लकड़बग्घे को लेकर दहशत का माहौल है. लेकिन वन विभाग अब तक इसे पकड़ने में सफल नहीं हो पाया है.

नारायणपुर वन परिचेत्र अधिकारी इंद्र कुमार यादव ने बताया कि वे दो दिनों से रायपुर में वन विभाग की तरफ से आयोजित खेल प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि नारायणपुर में वन अमले की टीम को लकड़बग्घा पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है. हालांकि, स्थानीय निवासी इसे पर्याप्त नहीं मानते और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि वन विभाग इस समस्या को कितनी जल्दी हल कर पाता है और लकड़बग्घा को सुरक्षित जंगल में वापस भेजने में सफल होता है या नहीं.Corona, Monkeypox और Chandipura के बाद दुनिया में कहर मचाने को तैयार ट्रिपल ई वायरस

error: Content is protected !!