गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 9 सितम्बर 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की रहने वाली ज्योति कैवर्त के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने का ऐलान किया है। उन्होंने इसके निर्देश स्वास्थ्य विभाग के सचिव को दिए हैं। दरअसल मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सिवनी की रहने वाली ज्योति कैवर्त 80 प्रतिशत तक दिव्यांग है। उसे रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी है।
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
ज्योति कैवर्त की हड्डियां टेढ़ी हैं, जिसके कारण वो बिना सहारे के बिल्कुल भी चल-फिर नहीं पाती। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही है, जिसमें 8 लाख रुपए लगने हैं, जबकि ज्योति के पिता शंकर कैवर्त ठेला लगाकर किसी तरह परिवार का पेट पालते हैं। वे जो भी कमाते हैं, उसमें से अधिकतर राशि बेटी की दवाओं में ही खर्च हो जाते हैं।
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी का निर्देश देने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
शंकर कैवर्त ने इससे पहले राज्य सरकार से ज्योति के इलाज में मदद की गुहार लगाई थी, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा कर दिया है। दिव्यांग ज्योति पढ़ने-लिखने में शुरू से ही काफी मेधावी है। उसने बताया कि 12वीं की परीक्षा में उसे 72 प्रतिशत अंक आए और वो आगे बहुत पढ़ना चाहती है। ज्योति ने कहा कि उसका सपना है कि वो सामान्य बच्चों की तरह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और जीवन में कुछ अच्छा करके देश का नाम रोशन कर सके।
ज्योति कैवर्त को स्पाइनल की गंभीर बीमारी
तत्कालीन लोकसभा सांसद दिवंगत बंशीलाल महतो ने भी दिव्यांग ज्योति कैवर्त के इलाज के लिए पत्र लिखा था, हालांकि तब उसकी कोई मदद नहीं हो पाई थी, लेकिन अब सीएम ने उसके समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसे लेकर एक ट्ववीट भी किया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर निवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधांए देना हमारी पहली प्राथमिकता है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
