प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने प्रयास कर रही छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर 30 जुलाई 2023: छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या 19 से घटकर 17 हो गई है। विश्व बाघ दिवस पर शनिवार को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी (एनटीसीए) की रिपोर्ट 2022 में यह जानकारी सामने आई है। मामले पर सीएम भूपेश ने कहा कि हम बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हमनें दूसरे राज्यों से भी बाघ मांगे है।

बता दें कि बाघों की संख्या घटने के बाद प्रदेश के वन विभाग ने अब मिशन मोड पर काम करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से बाघ लाए जाएंगे।

शिकारियों पर चला कार्रवाई का डंडा, बाघ की खाल के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

error: Content is protected !!