छत्तीसगढ़: ग्रामीणों में डर का माहौल, घर से न निकलने का अलर्ट, जानें पूरा माजरा
धमतरी: रूद्री में देर-शाम को तेंदुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। वन विभाग की टीम पहुंची। रुद्री टीआई अमित बघेल ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि 14 सितंबर की देर-शाम रूद्री में तेंदुआ देखा है। रूद्री से बेन्द्रा नवागांव की ओर खलिहान जाने वाले मार्ग में एक व्यक्ति ने तेंदुआ देखा। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई।
टीम मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चला रही है। सुरक्षा के लिहाज रुद्री पुलिस की पेट्रोलिंग सक्रिय है। गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई गई है। लोगों को रात के समय में घर से बाहर नहीं निकलने अलर्ट किया है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।