Cg weather update: आज प्रदेश के 9 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
स्वतंत्रबोल
रायपुर 06 अगस्त 2024: Cg weather update प्रदेश में इस समय बारिश का दौर जारी है। जब से सावन लगा है तब से पूरे प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं कई जिलों में नदी नाले उफान पर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बारिश को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा जिले में एक-दो जगहों पर हैवी रेन फॉल की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सामान्य से कम रही। प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश दंतेवाड़ा की कटेकल्याण में हुई। यहां 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पेंड्रा में 50, भोपालपटनम, भानुप्रतापपुर में 30, बीजापुर, अंबागढ़ चौकी, चिरमिरी, दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़ में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। Transgender Dance Festival 2024: ट्रांसजेंडर्स को मिला अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका तो मोह लिया सबको मन, रैंप वॉक कर दिखाया फैशन का जलवा, पारंपरिक नृत्यों में उड़ाया गर्दा
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।