CG Weather Update Today: फिर आया भारी बारिश का दौर, अगले तीन दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार दोपहर तेजी धूप के बाद राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कल हुए बारिश से एक बार फिर जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया। सड़कों पर एक बार फिर पानी भर गया। जिससे आवाजाही भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर शुक्रवार को कई हिस्सों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बिलासपुर में आज शुक्रवार से तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बदरा बरस सकते हैं। वहीं गुरुवार को झमाझम बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। एक दिन की बरसात के बाद तापमान तीन डिग्री गिर कर 28.2 डिग्री पर आ गया। बारिश से एक बार फिर शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।दंतेवाड़ा: नहीं पास कर पा रहे हैं प्रतियोगी परीक्षा तो छत्तीसगढ़ में सीधे इंटरव्यू के बाद मिल रही नौकरी, 700 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।