CG Rain Alert: अगले दो दिनों तक प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, कई हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम
स्वतंत्र बोल
रायपुर 10 अगस्त 2024: प्रदेश में करीब 22 दिन से लागातर बारिश के बाद आज लोगों को राहत मिली है। लेकिन कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। कई नदी नाले अभी भी उफान पर चल रहा है। तो दूसरी ओर गई सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का आसार है, तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभापना है।
मौसम विभाग के अनुसार, जशपुर कोरबा सहित सात जिलों में भारी वर्षा के आसार है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए जशपुर, कोरबा, कोरिया, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- बलरामपुर, भरतपुर व गौरेला- पेंड्रा – मरवाही जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके साथ ही कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर व मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में तो रविवार को भी भारी वर्षा की संभावना है।
आपको बता दें कि एक जून 2024 से अब तक राज्य में 744.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 09 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1671.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 358.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की इस बार मनेगी असली राखी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर ये है सरकार की तैयारी
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।