CG Police Dance : SI, ASI समेत 700 पुलिस जवानों ने छत्तीसगढ़ी गाने में किया Zumba

CG Police Dance : SI, ASI समेत 700 पुलिस जवानों ने छत्तीसगढ़ी गाने में किया Zumba

स्वतंत्र बोल
रायपुर 09 सितम्बर 2024:
छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसआई, एसआई समेत 700 पुलिस के जवानों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस के अधिकारी और जवान एक छत्तीसगढ़ गाने पर जुम्बा डांस करते हुए दिखाई दे रहे है.

ये वीडियो माना स्थित ट्रेनिंग सेंटर का है. जहां इन जवानों को ट्रेनिंग के बाद स्ट्रेस दूर करने के लिए ये जुम्बा डांस कराया जा रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे जवान छत्तीसगढ़ी सांग “हमर पारा तुंहर पारा” गाने पर जुम्बा कर रहे है.छत्तीसगढ़: मां से मंगा नया मोबाइल, डिमांड पूरी नहीं होने पर नाबालिग बेटी ने किया सुसाइड

error: Content is protected !!