CG NEWS: युवा कांग्रेस ने किया जेल भरो आंदोलन, पुलिस के साथ हुई झूमा-झटकी

CG NEWS: युवा कांग्रेस ने किया जेल भरो आंदोलन, पुलिस के साथ हुई झूमा-झटकी

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का लगातार विरोध हो रहा है। छत्तीसगढ़ में रविवार को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने जेल भरो आंदोलन किया गया। रायपुर में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को पुलिस घसीटते हुए ले जाते दिखी। इसके साथ ही दुर्ग, धमतरी, रायगढ़, जगदलपुर, नारायणपुर समेत कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर बवाल भी हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का रास्ता रोका, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा इस धक्का मुक्की बीच जमीन पर गिर पड़े। पुलिस उन्हें घसीटते हुए ले गई। आकाश शर्मा ने कहा कि, भाजपा नेताओं को चैन से नहीं रहने देंगे। मैं सरकार को चेताना चाहता हूं, हमारा आंदोलन और उम्र होगा। रायपुर में युवा कांग्रेस ने गांधी मैदान में सभा करने के बाद रैली की शक्ल में सेंट्रल जेल गिरफ्तारी देने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने मोती बाग के पास सभी को रोक लिया। बलौदाबाजार हिंसा मामले में आज भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में युवक

कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन रैली का आयोजन किया. रैली के दौरान कांग्रेस भवन से निकल कर युवक कांग्रेसी सिटी कोतवाली पहुंचे और मुख्य गेट को घेर लिया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच काफी झुमा-झटकी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में बंद कर दिया. हालांकि घंटे भर के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।बता दें, कोतवाली में पहले से ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा तैनात थी, जिससे युवक कांग्रेसी को परिसर में प्रवेश नहीं मिल सका. इसके बावजूद, पुलिस और युवक कांग्रेसियों के बीच झुमा झटकी की स्थिति बनी रही. बाद में पुलिस ने सभी युवक कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर मिनी स्टेडियम में बनाए गए

अस्थाई जेल में घंटे भर रखा. सभी को फिर बाद में बिना किसी शर्त के रिहा कर दिया गया। युवक कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार के इशारे पर देवेन्द्र यादव को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है. युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू ने कहा कि “भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. हम इसका विरोध करते हैं और सरकार की कार्रवाई को गैर कानूनी मानते हैं.” वहीं महासमुंद एसडीएम उमेश कुमार साहू ने बताया कि कुल 28 युवक कांग्रेसियों को भारतीय न्याय संहिता के तहत गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में लाया गया. कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।CG BREAKING: ऑटो डीलर के नाबालिग बेटे का अपहरण, आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा

error: Content is protected !!