CG NEWS: लोहा गिरने से मजदूर का सिर फटा, मौत के बाद हंगामा

CG NEWS: लोहा गिरने से मजदूर का सिर फटा, मौत के बाद हंगामा

स्वतंत्र बोल
दुर्ग07 जुलाई 2024
:
भिलाई के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में हुए हादसे में मजदूर ने दम तोड़ दिया। पुरानी भिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि रविंद्र वर्मा नाम का युवक हथखोज में भिलाई आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में काम करता था। रविवार दोपहर काम करने के दौरान वो उस तरफ बाथरूम करने चला गया, जहां हैवी लिफ्टिंग का काम चल रहा था। जब रविंद्र बाथरूम करके लौटा तो मना करने के बाद भी वो उसी तरफ लौटा जहां काम चल रहा था।

अचानक वो वहां फिसल कर गिर गया और उसी दौरान काफी वजन का चक्कानुमा पार्ट उसके ऊपर गिर गया। इससे मजदूर का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया। पुरानी भिलाई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।accident: बाइकों की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत, Kanker में हुआ बड़ा हादसा

error: Content is protected !!