CG: पति ने पत्नी के कपड़ों को किया आग के हवाले, चरित्र शंका में कर दी पिटाई

CG: पति ने पत्नी के कपड़ों को किया आग के हवाले, चरित्र शंका में कर दी पिटाई

स्वतंत्रबोल
बिलासपुर 18 जुलाई 2024 :
सरकंडा के चांटीडीह में युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई Beating कर दी। मारपीट से डरकर महिला भागकर अपनी मां के घर चली गई। इधर उसके पति ने महिला के कपड़ों में आग लगा दी। साथ ही उसकी मां के घर में भी तोड़फोड़ की। महिला की शिकायत पर पुलिस Police ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सरकंडा के पठान मोहल्ला चांटीडीह में रहने वाली सब्बू खान ब्यूटी पार्लर में काम करती है। उनकी शादी मोहल्ले में ही रहने वाले साहिल कुरैशी से हुई है। महिला ने बताया कि बुधवार की रात उसका पति नशा करके घर आया। उसने चरित्रशंका करते हुए अपनी पत्नी की पिटाई की। मारपीट से डरकर महिला भागकर अपनी मां के घर चली गई।

इधर उसका पति घर लौटकर नहीं आने पर मकान में आग लगा देने की धमकी दे रहा था। उसने अपनी पत्नी के कपड़ों में आग लगा दी। इसके बाद वह उसकी मां के घर के पास आकर हंगामा करने लगा। साथ ही दरवाजे को तोड़ दिया। मारपीट से घायल महिला ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। CGPSC घोटाला, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया CBI ने

error: Content is protected !!