CG: पूर्व BMO से साढ़े 7 लाख की ठगी, जांच में किया बड़ा खुलासा
स्वतंत्रबोल
मुंगेली 15 सितंबर 2024 : मुंगेली जिले के लोरमी में पूर्व बीएमओ से 7 लाख 36 हजार की ठगी मामले में पुलिस ने केरल से अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी फयाज दुबई भागने की फिराक में था। अब केरल से ट्रांजिट रिमांड पर मुंगेली लाया जा रहा है। दरअसल, लोरमी थाने में 6 सितंबर को रिटायर बीएमओ डॉ. दीपक लाज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, कुछ लोगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनसे 7 लाख 36 हजार रुपए की ठगी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बताया कि, आरोपी फयाज 2 दिनों से डॉ दीपक को फोन कर धमकी दे रहा था।
आरोपी ने फोन कर कहा कि, आपकी तरफ से दुबई भेजे जाने वाला पार्सल में भारतीय फौज का यूनिफॉर्म और नशीला पदार्थ ड्रग्स मिला है। 7 लाख 36 हजार रुपए दो वरना क्राइम ब्रांच मुंबई एफआईआर दर्ज कर तुम्हें गिरफ्तार करेगी। 6 सितंबर को डॉ दीपक लाज को आरोपी फयाज ने डिजिटल अरेस्ट कर तत्काल अपने बैंक अकाउंट में पैसे डालने के लिए मजबूर कर दिया।
डर की वजह से फोन डिस्कनेक्ट किए बिना एक्सिस बैंक से आरोपी के बताए अकाउंट नम्बर पर 7 लाख 36 हजार रुपए आरटीजीएस किया। दूसरे दिन 7 सितंबर को थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके साथ 7 लाख 36 हजार का ठगी हुई है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस ने टीम गठित कर अकाउंट और मोबाइल लोकेशन के आधार पर केरल रवाना किया। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी फयाज पिता मोहम्मद को केरल के मल्लापुरम जिले के चेरुकापल्ली वेल्लुवागड से गिरफ्तार किया। वहीं, आरोपी फयाज के साथी कालीकट निवासी दिलसाज अभी भी फरार है। जिसकी स्थानीय पुलिस तलाश कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बताया कि, आरोपी फयाज के खिलाफ तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में भी साइबर ठगी का मामला दर्ज है। वहीं, सहआरोपी दिलसाज का दुबई में वीजा ब्लैक लिस्टेड किया गया है। आरोपी फयाज दुबई भागने के फिराक में था। अब केरल से ट्रांजिट रिमांड पर मुंगेली लाया जा रहा है।CG BREAKING: बाइक से कर रहे शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।