CG कर्मचारी हड़ताल ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को शिक्षक और कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर, इसके बाद बेमियादी हड़ताल

रायपुर 23 june 2023: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा से संबद्ध संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ,छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ एवम् प्रदेश के अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रांत अध्यक्षों ने आज इंद्रावती भवन में संयुक्त बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, महासंघ के संयोजक कमल वर्मा, मंत्रालय संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत एवम् मोर्चा के प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि प्रदेश भर के शासकीय सेवक पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सात जुलाई 2023 को प्रांतव्यापी बंद कर जिला, ब्लॉक /तहसील में सामूहिक अवकाश लेकर धरना,प्रदर्शन एवम् रैली निकालकर एवम् एक अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

पटवारी हड़ताल : आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र का काम ठप, युवा परेशान क्योंकि बेरोजगारी भत्ते से लेकर नौकरी में आवेदन तक प्रभावित

error: Content is protected !!