CG BREAKING: महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से की चोरी
स्वतंत्रबोल
बिलासपुर 20 सितम्बर 2024: न्यायधानी के सदर बाजार में दो महिलाओं ने ग्राहक बनकर लाखों की सोने की चोरी को अंजाम दिया है. दोनों शातिर महिलाओं ने गुरुवार को बड़ी ही होशियारी से माखन ज्वेलर्स में की घटना को अंजाम दिया है, जिसका वीडियो आज सामने आया है. घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी cctv फुटेज के आधार पर शातिर महिलाओं की जांच में जुट गई है।
बता दें, बीते दिन गुरुवार को सदर बाजार के माखन ज्वेलर्स में दो महिलाएं ग्राहक के रूप में आई और सोने के आभूषण लेने के बहाने वहां ज्वेलरी देखने लगी. इसी दौरान कुछ पलों के लिए दुकानदार का ध्यान बटाया और सोने की चैन लेकर फरार हो गए। जिसके बाद से सुरक्षा उपायों पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं घटना के बाद दुकानदार लाखों के नुकसान को लेकर चिंतित है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।Raipur Breaking: गणेश की झांकी में पकड़ाए 60 बदमाश, कई हथियार जब्त

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।