CG BREAKING: बाइक से कर रहे शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार

CG BREAKING: बाइक से कर रहे शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार

स्वतंत्रबोल
रायगढ़ 15 सितंबर 2024 :
कोतरारोड़ पुलिस ने माइनर एक्ट के तहत अवैध शराब तस्करी के खिलाफ दो कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम जोरापाली में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जोरापाली चौक पर यात्री प्रतीक्षालय के पास पैदल थैला लेकर शराब तस्करी कर रहे युवक को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी दीपक दास महंत (पिता: हृदय दास महंत, उम्र: 24 वर्ष, निवासी: बायंग, थाना कोतरारोड, जिला रायगढ़) के कब्जे से एक प्लास्टिक जरीकेन और स्प्राइट बोतल में भरी हुई कुल 07 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत लगभग 700 रुपये आंकी गई है, को जप्त किया गया।

इसी दौरान एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने जोरापाली चौक पर यात्री प्रतीक्षालय के पास मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहे एक अन्य युवक को पकड़ा। आरोपी रोशन सिदार (पिता: चंदन सिदार, उम्र: 29 वर्ष, निवासी: बरमुडा, थाना कोतरारोड, जिला रायगढ़) के पास से कुल 08 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग 800 रुपये) और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (बजाज सीटी 100, रजिस्ट्रेशन नंबर: CG 13 AP 7104, कीमत लगभग 14,000 रुपये) जप्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में *धारा 34(2) और 59(क)* के तहत कार्रवाई की गई है।Raipur Breaking: महिला से रेप करने वाला दरिंदा गिरफ्तार

error: Content is protected !!