CG BREAKING: जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, जाने ASP ने क्या बताया?
कवर्धा। लोहारीडिह आगजनी मामले में जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी प्रशांत साहू की बुधवार सुबह संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा है.परिजनों को घटना की सूचना दे दिया गया है.परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा कि मृतक प्रशांत साहू और उसके बड़े भाई को कबीरधाम पुलिस ने रविवार को हुए लोहारीडिह उप सरपंच के मकान को आग लगाने और पूर्व सरपंच को जलाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सोमवार को घटना में शामिल लगभग 60 आरोपी के साथ मृतक को भी जेल में दाखिल किया था और बुधवार सुबह प्रशांत साहू की मौत हो गई।
प्रशांत साहू मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. वहीं प्रशांत की मौत के बाद परिजनों ने जेल में बंद मृतक के बड़े भाई और मां को जेल से रिहा करने के साथ मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं दूसरी ओर साहू संघ ने प्रशांत साहू की मौत पर 2 करोड़ का मुआवजा, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ न्यायिक जांच की मांग की है। आपको बता दें कि प्रशांत की तबीयत बिगड़ी तो मृतक को जिला अस्पताल लाया गया था. इलाज के बाद वापस जेल दाखिल किया गया. वहीं बुधवार सुबह भी मृतक की तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लाया जा रहा था.लेकिन उसने अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया है.मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.वहीं कैदी की मौत की खबर मिलते ही जिलेभर के दर्जनों कांग्रेसी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं और भीड़ बढ़ने लगा है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।