CG BREAKING: लाखों के हेरोइन की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार
स्वतंत्रबोल
भिलाई 27 अगस्त 2024: सुपेला पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सुपेला के कांट्रेक्ट कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास से हेरोइन (चिट्टा) बेचते आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी मार्केट में कीमत 50 हजार रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसीसीयू और सुपेला थाना की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि कांट्रेक्टर कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास सुपेला से एक व्यक्ति चिट्टा बेच रहा है।
इस पर संयुक्त सूचना की तस्दीक कनरे मौके पर पहुंची। मुखबिर के बताए हुलिए के मुताबिक एक संदिग्ध नजर आया। घेराबंदी करके संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम हरजिंदर सिंग उर्फ बल्लू निवासी कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला बताया। आरोपी के कब्जे लेडिस पर्स में रखे 2 पैकेट 6 ग्राम हेरोईन (चिट्टा)और एक इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन मिली, जिसकी मार्केट में 50 हजार रुपए से अधिक थी। इस पर आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (ख), 22 के तहत कार्रवाई की गई है।CG BREAKING: जमीनी विवाद में हुआ दो भाइयों का क़त्ल, 5 आरोपी गिरफ्तार
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।