CG BREAKING: पुलिस ने मवेशी तस्करों का निकाला जुलूस, देखें VIDEO…
स्वतंत्रबोल
जशपुर 26 जुलाई 2024: जंगल के रास्ते बड़ी संख्या में किए जा रहे मवेशी तस्करों की सूचना पर जंगल की घेराबंदी कर पुलिस ने 29 मवेशियों को तस्करों के जाल से मुक्त कर संरक्षित किया है। इस कार्रवाई पुलिस के हत्थे मवेशी तस्करों का सरगना सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों का पुलिस ने जुलूस निकाला। इस जुलूस में तस्करों ने मवेशी तस्करी करना पाप है,पुलिस हमारी बाप है का नारा भी लगाया। अपने तरह के इस अनोखे जुलूस का दुलदुलावासी आश्चर्यचकित हो कर देखते रहे। जानकारी के अनुसार एसपी शशि मोहन सिंह को मुखबीर से सूचना मिली थी कि लोरो घाट के घने जंगल से मवेशी तस्कर बड़ी संख्या में पैदल हांकते हुए मवेशियों को ले जा रहें हैं। सूचना पर एसपी शशि मोहन सिंह ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जशपुर के एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और दुलदुला के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू के साथ पुलिस टीम को रवाना किया।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।