CG BREAKING : मां ने की थी दुधमुंही बेटी की हत्या, कुएं में शव फेंककर गायब होने की रची थी कहानी
स्वतंत्र बोल
बिलासपुर03 जुलाई 2024: 24 दिन की दुधमुंही बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या कोई और नहीं बल्कि बच्ची की मां ने ही की थी और पुलिस को गुमराह करने गायब होने की कहानी बनाई थी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी का है.
परिवार वालों के ताने से थी परेशान
बता दें कि आरोपी महिला ने दो दिन पहले अपनी बच्ची की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की खोजबीन के बाद गायब बच्ची का शव कुएं में मिला था. पुलिस हत्या का मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान पता चला कि मासूम बच्ची की हत्या उनकी मां ने ही की थी. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि तीसरी बेटी होने पर परिवार वालों के ताने से परेशान होकर उसने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी.रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों में बढ़े जनरल और स्लीपर कोच

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।