CG BREAKING: KIA CARENS से सप्लाई हो रहा था गांजा… खंबे से टकराई कार और तस्कर हुआ गिरफ्तार

CG BREAKING: KIA CARENS से सप्लाई हो रहा था गांजा… खंबे से टकराई कार और तस्कर हुआ गिरफ्तार

स्वतंत्र बोल
बिलासपुर 28 जून 2024:
पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 201 किलो गांजा और सप्लाई के लिए इस्तेमाल हो रही  KIA CARENS के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मुखबीर सूचना मिला थी कि एक सफेद रंग की एक KIA CARENS कार जिसका नंबर CG 13 F 6113 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर मेन रोड से आ रही है.

error: Content is protected !!